
भीलवाड़ा (Bhilwara) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र मार्ग भीलवाड़ा में शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2025 अशोक कोठारी, विधायक भीलवाड़ा के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ. शंकर लाल माली, शिक्षाविद की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा श्रीमती अरूणा गारू ने स्वागत उद्बोधन दिया। समारोह का शुभारम्भ माँ शारदे के दीप प्रज्वलन एवं सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के माल्यार्पण से हुआ। समारोह में उत्कृष्ट शैक्षिक कार्य के लिए किशन लाल खटीक, व्याख्याता, राउमावि मोखुन्दा (रायपुर) भीलवाड़ा एवं श्रीमती मोमचनी, अध्यापिका ले-1, राउप्रावि अजीतपुरा (आसीन्द) भीलवाड़ा को जिला स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डॉ. रामेश्वर लाल जीनगर, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर डॉ. कल्पना शर्मा एडीपीसी समग्र शिक्षा, राजेन्द्र कुमार गग्गड़ जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, रामेश्वर लाल बाल्दी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बनेड़ा महेश कुमार व्यास तथा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कैलाश सुथार उपस्थित थे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
