बाड़मेर। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिदार्थ पलनीचामी की अध्यक्षता में बुधवार (24 जुलाई, 2024) को जिला कलेक्टर सभागार भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने एजेंडा अनुसार विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी बीसीएम्ओ को निर्देशित किया गया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना की ब्लॉकवार समीक्षा कर पीएचसी व सीएचसीवार जानकारी लेते हुए वार्षिक मांग के अनुरूप उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही।
उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के तहत कम प्रगति वाले स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रदर्शन सुधारने के लिए प्रभारियों को निर्देशित किया। उन्होंने नियमित टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, राजश्री योजना प्रथम एवं दूसरी किश्त, परिवार कल्याण, प्रसव पूर्व सेवाए, गर्भवती महिलाओ का समय पर पंजीयन, कायाकल्प कार्यक्रम, एनसीडी कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम तथा सुद्ध आहार में मिलावट खोरो पर कार्यवाही करने की निर्देश दिए गये |
मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिदार्थ पलनीचामी ने बताया की खण्ड रामसर को अन्य खण्ड के समान अग्रणी पंक्ति में शामिल किया जाये, इसके लिए हम सबको मिलकर कार्य करना है, तथा सभी बीसीएमओ अपने खण्ड स्तर पर स्वास्थ्य गतिविधियों की समीक्षा करना सुनिश्चित करे। सीएम्एचओ डॉ संजीव मितल ने स्वास्थ्य केन्द्रों पर औचक निरीक्षण के दौरान संज्ञान में आई आवश्यकताओं के संबंध में आंकलन कर विभाग को भिजवाने के साथ ही अद्यतन डाटा अपडेशन व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा स्वास्थ्य केन्द्रों पर सुविधापूर्ण इलाज मुहैया करवाने की बात कही, साथ ही विभागीय गतिविधियोंमें शत प्रतिशत उपलब्धी करने के निर्देश प्रदान किये।
बैठक के दोरान डिप्टी सीएम्एचओ डॉ पी.सी दीपन, आरसीएचओ डॉ बी एस गहलोत, एडिशनल सीएम्एचओ डॉ हरेन्द्र भाकर, डीपीएम सचिन भार्गव, डीटीओ डॉ अरविन्द भट्ट, डीपीएम एनयुएचम अरविन्द सांगवा, एसएम्ओ डब्लूएचओ डॉ पंकज सुथार, डीपीसी राकेश भाटी, डीएनओ मुकेश सिंघाडिया एवं समस्त बीसीएम्ओ, बीपीएम एवं सीएचसी प्रभारी आदि उपस्थित रहे।