
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 27, 28 फरवरी को आयोजित होने वाली रीट (REET) भर्ती परीक्षा को लेकर सवेदनशील बाड़मेर जिले में प्रशासन ने सभी तैयारियां को पूर्ण कर लिया है। परीक्षा को शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी व पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बुधवार (26 जनवरी, 2025) को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर तैयारीयों का जायजा लिया। इस दौरान जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने बाड़मेर शहर के MBC पीजी गर्ल्स कॉलेज, बाल मंदिर स्कूल, रामू बाई स्कूल, पीजी कॉलेज सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने बताया की रीट भर्ती परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट सख्त निर्देश जारी किया है जिसके मद्देनजर सभी तैयारियां को पूर्ण कर लिया गया है। परीक्षा के दौरान लगने वाले वीक्षकों भी मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है। कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि बाड़मेर जिले में 48 केंद्र बनाए गए हैं और तीन परियों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में करीब 30000 अभ्यर्थी भाग लेंगे। निरीक्षण के दौरान जहां भी कमियां सामने आ रही है उनको त्वरित प्रभाव से दुरस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि परीक्षा को लेकर पेपर परीक्षा केंद्र तक लाने वही उत्तर पुस्तिका को वापस ले जाने के लिए अलग-अलग पुलिस जाब्ते में 600 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण के लिए 10 मोबाइल टीम व एरिया मजिस्ट्रेट व जोंनल मजिस्ट्रेट की भी नियुक्तियां की गई है। पुलिस अधीक्षक ने परीक्षार्थियों से समय पर परीक्षा केंद्रो पर पहुंचने की अपील की है।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल