दांतराई। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार (5 अक्टूबर, 2024) को प्रतिभाशाली पांच विद्यार्थियों को राज्य सरकार से प्राप्त टेबलेट वितरण कार्यक्रम सरपंच बबी देवी भाट की उपस्थिति में टेबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमनेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया है कि सत्र 2022-23 एवं 2023-24 के बोर्ड परीक्षा परिणाम के आधार पर कुल 5 विद्यार्थियों को टेबलेट मय सीम कार्ड और कवर के वितरण किया गया। जिसमे विद्यार्थी पुनाराम, उम्मेदसिंह, दिलीपसिंह, भवानीशंकर लखारा, चिराग प्रजापत को टैबलेट वितरण किए गए।
प्रधानाचार्य ने बताया है कि इससे दूसरे विद्यार्थियों भी प्रेरणा लेकर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर इस सरकारी योजना का लाभ लेना चाहिए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर माता-पिता का नाम भी रोशन करना चाहिए। कार्यक्रम में सरपंच महोदया, समाज सेवी भीखसिंह ओपावत, SDMC शिक्षा विद लेहरचंद पुरोहित एवं ग्राम वासियों एवं विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति रहीं। कक्षा 9 से 12 के समस्त विद्यार्थी एवं स्टाफ का सहयोग रहा।