Jaisalmer शहर में चाय थड़ी वालों को बाँटे निशुल्क थर्मसविकास एवं विचार मंच संस्थान द्वारा हनुमान चौराहा एरिया में चाय, कॉफी की थड़ी लगाने वालों को निशुल्क थर्मस वितरण किये गए। जैसलमेर को पॉलीथिन मुक्त करने के उद्देश्य से संस्थान द्वारा चाय की थड़ी वालों द्वारा ग्राहकों को पॉलीथिन की थेली में चाय बिक्री बंद करवा कर थर्मस में ग्राहकों को चाय बिक्री करने की शपथ दिलाई।
ज्ञात रहे कि पॉलीथिन में चाय सप्लाई करने से चाय पीने वाले को कैंसर रोग होने की सम्भावना होती है
इस अवसर पर संस्थान के भँवरलाल बल्लानी, मनोहरलाल केला, विनोद डांगरा सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे इस अवसर पर संस्थान द्वारा दुकानों पर प्लास्टिक उपयोग बन्द करने के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। आयोजन में नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, आयुक्त लजपालसिंह सोढा, जन स्वास्थ्य की रेशुसिंह, चुनाराम चौधरी सहित शहर के नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा, जैसलमेर