जैसलमेर। पूर्व सांसद हरीश चौधरी के कार्यकाल मेँ तत्कालीन जिला कलेक्टर गिरिराजसिंह कुशवाह द्वारा जिले की धोबा सहित 28 गांव 72 ढानियों को गंगा के मीठे पानी इंदिरा गाँधी नहर से पाइप लाइन से जोड़ा था परन्तु विभागीय अधिकारीयों की लापरवाही के कारण पाइप लाइन से पानी चोरी होने से धोबा गांव तक नही पहुँच रहा जिससे आस पास के ग्रामीण परेशान हो रहे है जिसके निवारण हेतू गुरुवार को धोबा सरपंच नरपतराम सहित ग्राम वासियों ने जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी और जिला कलेक्टर प्रतापसिंह को ज्ञापन सौपा।
ग्राम पंचायत धोबा के राजस्व गांव रातडिया की ढाणी, नीम की ढाणी और मगरे की ढाणी के लोग पीने के मीठे पानी के लिए तरस रहे हैं। करोड़ों रुपए का मनरेगा कार्य सिर्फ पेपरों मेँ करवा कर रकम हजम करने वाले धोबा सरपंच नरपतराम ने बताया कि सरकारें नए भारत निर्माण के लिए नित नई योजनाएं ला रही है, नई-नई घोषणाएं कर रही है परन्तु रातडिया, नीम और मगरे की ढाणी के निवासी पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं।
जिला परिषद के सीइओ को धोबा पंचायत के मननरेगा कार्यों की जाँच सीबीआई से करवानी चाहिए नरपतराम ने बताया कि रिकॉर्ड तोड़ गर्मी में सरकारें पशु पक्षियों के लिए दाने-पानी की व्यवस्था कर रही हैं, वहीं लोग मीठे पानी के लिए तरस रहे हैं। लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। सरकारी नलकूपों में पानी खारा है, इनसान तो क्या मवेशी तक खारा पानी नहीं पी रहे हैं।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा, जैसलमेर