
जसवंतपुरा। हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर शनिवार (12 अप्रैल 2025) रात श्रीराम सेना जसवंतपुरा के तत्वावधान में रेवदर रोड स्थित मोटा हनुमान मंदिर प्रांगण में भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। संतों के आशीर्वाद और सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में देर रात तक भजन-कीर्तन की मधुर ध्वनियों ने पूरे वातावरण को भक्तिरस में डुबो दिया। कार्यक्रम की शुरुआत महंत मोहननाथ महाराज, फूलनाथ महाराज, लक्ष्मणनाथ महाराज और शक्तिनाथ महाराज के पावन सान्निध्य में हुई। प्रसिद्ध भजन गायक दीपक राठौड़ और उनकी पार्टी (मुंडारा) ने भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियां दीं।
“मेरे झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे…”, “हनुमान बिराजे रे झालर शंख नगाड़ा बाजे रे…”, “सिमरूं रे शारदा भवानी…” जैसे भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे। भक्ति संध्या के दौरान धार्मिक झांकियों का भी सुंदर प्रदर्शन किया गया, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी। कार्यक्रम के बीच में जय श्रीराम और जय हनुमान के गगनभेदी जयकारों से पांडाल गूंजता रहा। रात 12 बजे के बाद श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं ने रंग-बिरंगी आतिशबाजी की, जिससे पूरा आसमान जगमगाने लगा और वातावरण भक्तिमय हो गया।
मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे गुब्बारों और पुष्प मालाओं से सजाया गया, जो दर्शनीय था। कार्यक्रम के दौरान भामाशाहों का सम्मान भी किया गया, उन्हें साफा बांधकर और श्याम बाबा की तस्वीर भेंट की गई। कार्यक्रम के अंत में 108 दीपों से भव्य महाआरती की गई और महारोट प्रसादी का भोग अर्पित किया गया। यह संध्या न केवल एक धार्मिक आयोजन था, बल्कि आस्था, भक्ति और एकता का प्रतीक बनकर गांववासियों के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ गई।
रिपोर्ट – महेन्द्र प्रजापत