नारलाई। कस्बे में दाबेला तालाब के पास स्थित श्री सुंधामाता माता की तीन दिवसीय प्रतिष्ठा 13 अप्रेल से 15 अप्रेल तक शनिवार की शाम महाआरती के साथ शुरू हुआ। सुंधा माता उपासक दलपतसिंह पुत्र इंदरसिंह भोमिया परिवार ने बताया कि श्री सुंधामाता की आस्था को लेकर भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। रविवार की शाम आयोजित विशाल भजन संध्या ने हजारों श्रद्धालुओं को भक्ति रस से सरोबार कर दिया।
रातभर सुंधा माता के दरबार में भक्ति की सरिता बहती रही। सोमवार की सुबह 8.30 धूमधाम के साथ ढेडावा परिवार की ओर से जयकारों के बीच मंदिर पर शिखर पर दण्ड ध्वजा चढ़ाई गई। पंडित संजय व्यास सहित पंडितों की ओर से विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ में आहुति का अर्पण व गूंजते वैदिक मंत्रों से बना आध्यात्मिक माहौल बरबस ही हर किसी को प्रभावित करता प्रतीत हो रहा था।
महोत्सव को लेकर उल्लास के साथ हर कोई गौरवान्वित
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आयोजन में भाग लिया और सुंधा माता के दरबार में पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की। सीरवी समाज के बेरा ढेडावा के पदाधिकारियों ने बताया कि जन-जन के आस्था के प्रतीक श्री सुंधा माता का मंदिर इस वर्ष 13 व 15 अप्रेल 2024 को प्रकाश माली व शेखर शर्मा नारलाई के ग्रुप तले राजस्थान के सुप्रसिद्ध सुर लहरी लेहरु दास वैष्णव एंड पार्टी तासोल भव्य रात्रि में विशाल भव्य भक्ति संध्या आयोजित हुई।
जिसमें ख्यातिप्राप्त भजन गायकों की ओर से एक से बढ़कर एक भव्य भजनों की प्रस्तुतियां पर धर्मप्रेमी लोग झूम उठे व नाचने-झूमने को मजबूर हो गए। सुंधा माता प्रतिष्ठा को सफल आयोजन को लेकर सीरवी समाज के बेरा ढेडावा के लोग दिनरात सुंधा माता की प्रतिष्ठा की व्यवस्था में जुटे हुए रहे। इसी के साथ गांव के हर समाज वर्ग के एक प्रतिनिधि को माला साफा व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। छत्तीस कौम के लोगों ने महा प्रसादी का सभी ने लुफ्त उठाया। मंच संचालन राजेंद्र सिंह गहलोत नारलाई व प्रमोद परिहार ने किया।
इनका किया स्वागत
ढेडावा परिवार की ओर से साधु-संत-जति-भगा-बावजी आई माता धाम नारलाई, गुरुदेव भंवर महाराज आई माता धाम नारलाई, तपोनिधि बाल तपस्वी कृष्णाभक्त दाता महेंद्र सिंह राणावत गादीपति मामा जी धाम गुड़ा मंगलिया, पूजनीय उमाशंकर भारती महाराज सखा महाराज डायलाना, बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, नारलाई सरपंच शेखर मीणा, मगनाराम चौधरी सहकारी समिति अध्यक्ष नारलाई, पंचायत समिति सदस्य पुनीत चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी अचल सिंह सोलंकी, वापी वडेर अध्यक्ष शंकरलाल केसाजी परमार, महेंद्र भाई सोमपुरा सादड़ी, नैनाराम होम्बर, बीबीवाडी वडेर अध्यक्ष हीरालाल कल्लाजी राठौड़, वसई वडेर प्रतिनिधि जगाराम इंदाजी सोलंकी, सहित द्वारा साफा माला व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।