
जैसलमेर। आयकर विभाग राजस्थान, जयपुर के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त के आदेश के अनुसार सुमेरपुर से स्थानांतरित होकर आए देवीदयाल बोहरा ने जैसलमेर आयकर अधिकारी का पद भार संभाल लिया। ज्ञात रहे देवीदयाल बोहरा जिले के पोकरण के मूल निवासी है तथा उनकी प्रारंभिक व कॉलेज की शिक्षा जैसलमेर व पोकरण से हुई है। सामाजिक, धार्मिक कार्यों के साथ शांत, सरल व सौम्य स्वभाव के बोहरा के पद भार ग्रहण करने से स्थानीय लोगों, व्यापारियों, उनके सहपाठियों में उत्साह दिखाई दिया।
ज्ञात रहे कि देवीदयाल बोहरा आयकर विभाग में आने से पूर्व तत्कालीन थार आंचलिक ग्रामीण बैंक, शाखा म्याजलार में भी अपनी सेवाए दी है। बोहरा पूर्व में भीलवाड़ा, कोटा, चितौड़गढ़, माउंट आबू में पदस्थ रहे तथा अपनी कार्यशैली से सभी को प्रभावित किया। बोहरा के पिताजी श्रीदयाल बोहरा ने भी जिला कोष कार्यालय, जैसलमेर में अपनी सेवाए दी है जिनके कार्यों से सभी प्रभावित थे।
देवीदयाल बोहरा के कार्यभार ग्रहण करने के मौके पर टैक्स बार एसोसिएसन से सी ए एम. एल टावरी, सी ए प्रमोद भाटिया, टैक्स कंसल्टेंट चन्द्र जी भाटिया, सी ए जे पी व्यास, सी ए प्रवीण व्यास, सी ए पंकज पुरोहित, सी ए रौनक मालपानी, मांगीलाल देथा, एडवोकेट कपिल खत्री, दीपक मोदी, चंद्रशेखर भाटिया, ओम भाटिया, कुंजबिहारी भाटिया, ओम जी बिस्सा ने बोहरा का माल्यार्पण कर स्वागत किया। स्वागत समारोह में निरीक्षक पारस, विक्रम सेन ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।