पोसालिया। कस्बे की महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में मंगलवार को पीईओ प्रधानाचार्य शशि चौर्डिया के निर्देशन व महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय प्रधानाचार्य कविता की अध्यक्षता में ग्रामवासियों तथा एसडीएमसी के सदस्यों, प्रबुद्धजनों व अभिभावकों की बैठक आयोजित की गई।
जिसमें शिक्षा निदेशालय बीकानेर के निर्देशानुसार अंग्रेजी माध्यम विद्यालय को पुनः हिंदी माध्यम विद्यालय में रूपांतरित करवाने के लिए एसडीएमसी के सदस्यों एवं स्थानीय ग्राम पोसालिया की पीईईओ शशि चौर्डिया एवं महात्मा गांधी विद्यालय पोसालिया की प्रधानाचार्य कविता की उपस्थिति में सर्वसम्मति से एसडीएमसी के समस्त सदस्यों, प्रबुद्धजनों, अभिभावकगणों ने सभी छात्र-छात्रों की पढ़ाई हिंदी माध्यम में करवाने पर सहमति जताई है।
वर्तमान में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं ने भी एवं उनके अभिभावकों ने भी हिंदी माध्यम में अध्ययन करने की इच्छा जाहिर की गई। इन सभी बातों को ध्यान रखते हुए तथा सर्व सम्मति से लिए गए निर्णयानुसार राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय पोसालिया को पुनः हिंदी माध्यम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में रूपांतरित करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, सिरोही को शिक्षा निदेशालय बीकानेर के आदेश अनुसार विद्यालय द्वारा अनुशंसा भेजी गई।