
Pali : छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर बुधवार को जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय और राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पाली (Pali) में जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस भवन से रैली के रूप में रवाना हुए छात्रों ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जिला कलेक्ट्रेट परिसर में हुए प्रदर्शन के दौरान जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्र नेता महेंद्र चौधरी और राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र नेता अभिषेक चौधरी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ड्रेस पहनकर अनूठा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार छात्र हितों की आवाज को नहीं सुनेगी, तब तक ऐसे अनोखे माध्यमों से विरोध जारी रहेगा।
छात्र नेताओं ने कहा कि छात्र संघ चुनाव युवाओं के लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रतीक है और इन्हें रोकना छात्रों के भविष्य के साथ अन्याय है। महेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार आरएसएस की ही सुनती है, इसलिए उनकी ड्रेस पहनकर संदेश दिया गया है कि अब छात्र भी सुने जाने लायक हैं।
अभिषेक चौधरी ने आरोप लगाया कि भजनलाल सरकार छात्रों के अधिकारों को दबा रही है। उन्होंने याद दिलाया कि चुनाव से पहले भाजपा ने छात्र संघ चुनाव करवाने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आते ही वादा भूल गई। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही छात्र संघ चुनाव बहाल नहीं किए गए, तो प्रदेशभर में आंदोलन तेज किया जाएगा।
इस दौरान एनएसयूआई प्रदेश महासचिव राजेन्द्र सिंह जाखोड़ा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्रों ने ‘छात्र चेतना यात्रा’ का स्वागत किया और भाग लिया। युवा कांग्रेस और एनएसयूआई से जुड़े कई पदाधिकारी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, महासचिव सहित जिलेभर से छात्र उपस्थित रहे।
प्रदर्शन स्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा। छात्रों का यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन पाली में छात्र राजनीति की नई चेतना का प्रतीक बनकर सामने आया।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी