
दिल्ली (Delhi) गुरूवार 23 अक्टूबर विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर दिल्ली पहाड़गंज स्थित प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में बुधवार को अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा आध्यात्मिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष पं सत्यपाल वत्स को महासभा प्रधान द्वारा आध्यात्मिक प्रकोष्ठ के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात पं सत्यपाल वत्स ने अपनी कार्यकारिणी के कार्यकारी अध्यक्ष पं रामपाल जांगिड़, उपाध्यक्ष पं ब्रह्मानंद जांगिड़, उपाध्यक्ष महिला पं श्रीमती सीमा शर्मा, महासचिव पं अवधेश कुमार जांगिड़, कार्यकारिणी सदस्य पं रामेश्वर दास जांगिड़ एवं विशेष आमंत्रित सदस्य पं दीवान शर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाकर सभी को महासभा संविधान के अनुरूप कार्य करने का आव्हान किया।
इससे पूर्व आध्यात्मिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सतपाल वत्स का प्रदेश सभा दिल्ली एवं श्री विश्वकर्मा मंदिर पहाड़गंज की और से पं गंगादीन, पं ऋषि प्रकाश पपरावट, पं ब्रह्मानंद शर्मा, पं जगदीश खंडेलवाल, पं कपूर शर्मा आदि द्वारा परम्परागत पगड़ी बंधवाकर माल्यार्पण और स्वागत पट्टीका से स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेट स्वागत सम्मान किया गया।
अपने स्वागत सम्मान से अभिभूत पं सत्यपाल वत्स ने कहा कि यह सम्मान सत्यपाल वत्स का नहीं है, यह सम्मान आध्यात्मिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष का है। हमारी महासभा के प्रधान रामपाल जी जांगिड़ ने समाज में सदाचार, सकारात्मक विचार, नैतिकत मुल्यो की पुनर्स्थापना और आध्यात्मिकता का प्रचार- प्रसार कर वैचारिक क्रांति का शंखनाद करने के उदेश्य को ध्यान में रखकर आध्यात्मिक प्रकोष्ठ का गठन कर तीन सदस्यीय कमेटी को शपथ दिलाई थी। उसी के तहत हमने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करके आज शपथ दिलवाकर महासभा प्रधान जी और महासभा संविधान और मर्यादा का पालन किया है।
अपनी कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ दिलवाने के बाद उत्साह वर्धन करते हुए श्री वत्स ने कहा की मुझे इस बात की खुशी है कि मेरी कार्यकारिणी में सभी बड़े योग्य अनुभवी और आध्यात्मिक में रूचि रखने वाले ज्ञानवृद्ध कार्यकर्ता हैं। जिसमें वयोवृद्ध पं रामपाल शर्मा दिल्ली, भजनोपदेशक पंं सीताराम टटेरा जयपुर, निष्काम कर्मयोगी पं ब्रह्मानंद जांगिड़ दिल्ली, पंडिता श्रीमति सीमा शर्मा दिल्ली, पं अवधेश कुमार जांगिड़ मित्राऊ , वरिष्ठ लेखक एवं पत्रकार पं घेवर चन्द आर्य पाली, एवं कविवर दलीचन्द जांगिड़ सतारा जैसे विद्वान लोगों को कार्यकारिणी में उनकी योग्यता और अनुभव को देखते हुए पदों का आवंटन कर इनकी जिम्मेदारियां सौंपी गई है। मुझे खुशी है कि सभी पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का भलीभांति निर्वहन कर रहे हैं।
श्री सत्यपाल वत्स ने महासभा के मान्य प्रधान रामपाल जांगिड़, महासचिव सांवरमल जांगिड़, विश्वकर्मा मंदिर पहाड़गंज के प्रधान गंगादीन जांगिड़ एवं उनकी कार्यकारिणी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की आपने भव्य कार्यक्रम आयोजित करके आध्यात्मिक प्रकोष्ठ को जो जिम्मेदारी दी हम इस पर खरें उतरकर महासभा संविधान के तहत समाज में सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विचार धारा प्रवाहित करने का सदप्रयास करेंगे।
रिपोर्ट- घेवर चंद आर्य
