
दिल्ली (Delhi) रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने मंगलवार को नई दिल्ली में रक्षा नवाचार संवाद में नवप्रवर्तकों और स्टार्टअप्स के साथ बातचीत की और भारत के रक्षा उत्पादन एवं निर्यात को रिकॉर्ड ऊँचाई तक पहुँचाने में उनकी भूमिका की सराहना की।प्रेस सूचना ब्यूरो दिल्ली द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सिँह ने युवाओं से भविष्य की रक्षा तकनीकों में वैश्विक अग्रणी बनने और भारत का पहला रक्षा यूनिकॉर्न बनाने का आह्वान किया। उन्होंने स्टार्टअप प्रदर्शनी का भी दौरा किया जहाँ नवप्रवर्तकों ने अत्याधुनिक रक्षा तकनीकों और स्वदेशी समाधानों का प्रदर्शन किया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा