
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को नई दिल्ली (Delhi) स्थित विज्ञान भवन में ‘देश में रक्षा विनिर्माण के अवसर’ विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया।प्रेस सूचना ब्यूरो दिल्ली द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सिँह ने सम्मेलन के दौरान दो प्रमुख प्रकाशनों – राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों का एयरोस्पेस एवं रक्षा क्षेत्र नीति संकलन और iDEX द्वारा नवाचार के साझा क्षितिज – का विमोचन किया। ये कार्य भारत के बढ़ते रक्षा नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र और देश की आत्मनिर्भर रक्षा क्षमताओं को आकार देने में स्टार्टअप्स और एमएसएमई की परिवर्तनकारी भूमिका को उजागर करते हैं।
उन्होंने प्रमुख डिजिटल पहलों – निर्यात को बढ़ावा देने के लिए रक्षा एक्ज़िम पोर्टल और रक्षा विक्रेताओं एवं निर्माताओं का एक व्यापक डेटाबेस, सृजन दीप पोर्टल – का भी शुभारंभ किया। ये प्लेटफ़ॉर्म निर्यात को सुव्यवस्थित करने, विक्रेताओं की दृश्यता बढ़ाने और स्टार्टअप्स, उद्योग एवं सरकार के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, जो रक्षा विनिर्माण और नवाचार में भारत के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को सुदृढ़ करते हैं।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा