भीलवाडा। श्री महावीर हनुमान सेवा संस्थान की मीटिंग पीपलेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित हुई। मीटिंग में सर्वसम्मति से हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय संस्थान कार्यकर्ताओं द्वारा लिया गया है। प्रचार प्रसार मंत्री कृष्णगोपाल शर्मा ने बताया कि दिनांक 21 अप्रैल को रक्तदान शिविर पीपलेश्वर महादेव मंदिर एवं विद्वान पण्डितों द्वारा 22 अप्रैल को सुबह अखण्ड रामायण पाठ का प्रारम्भ किया जायेगा एवं दिनांक 23 अप्रैल को सुबह महाप्रसाद के साथ रामायण पाठ का समापन होगा।
सचिव परमेश्वर शर्मा ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर महावीर हनुमान सेवा संस्थान द्वारा बड़ा आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिये समितियां गठित की गई है एवं कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। इस दौरान मीटिंग में अध्यक्ष राजेन्द्र मुन्दड़ा, धनराज जाजू, संजय झंवर, राजेश सिंहाग, ओमप्रकाश शर्मा, श्रवण शर्मा, राजेश शर्मा, संजय निर्मल, छोटू सिंह भाटी, युवराज, धर्मवीर पुनिया, हरीश गंर्धव, दीपक शर्मा, कमलेश जागेटिया, योगेश दधीच, पंकज अग्रवाल, राजू शर्मा, तुलसीराम माली, नवीन झंवर, दीपक माहेश्वरी, जयंत शर्मा महेश दाधीच, महावीर दाधीच, ब्रहा्रानन्द वैष्णव आदि सदस्य उपस्थित थे।