राजस्थान। (Sojat) सोजत सिटी- (Pali) पाली हाइवे पर एक खेत में एक युवक का शव करीब तीन-चार दिन पुराना मिट्टी में दबा हुआ मिला। बता दे मौके पर सोजत तहसीलदार डॉक्टर दिलीप सिंह, थाना अधिकारी देविदान, हेड कांस्टेबल सफी मोहम्मद और मोबो टीम इंचार्ज नंदकिशोर वैष्णव अपनी टीम के साथ पहुंचे और उनकी मौजूदगी में खेत से शव को बाहर निकाला गया। और शव को सोजत के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा गया।
आपको बता दे शव के दाहिने हाथ पर ‘कमलेश’ नाम लिखा हुआ है और कानों में कुरकियां पहनी हुई हैं। वही शव की उम्र करीब 35 वर्ष के आस-पास बताई जा रही है। साथ ही साथ बता दे शव करीब तीन-चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। वही पुलिस अब शव की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है।
रिपोर्ट: बाबूलाल पंवार