कलयुग के देव खाटू श्याम बाबा का 12वां वार्षिक महोत्सव श्री श्याम निशान यात्रा संघ द्वारा बाबा श्याम की 12वीं भव्य निशान यात्रा रविवार पाली के गांधी मूर्ति स्थित गीता भवन से भव्य निशान यात्रा निकली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
इस यात्रा में महिला पुरुष और बच्चे भी हाथों में पताका लिए चल रहे थे, तो इस यात्रा के साथ खाटू श्याम के रथ को भी युवा खींचने हुए चल रहे थे, ये गीता मंदिर से रवाना होते हुए अम्बेडकर सर्किल, सुरजपोल, सोमनाथ मन्दिर से घी का झण्डा, सर्राफा बाजार से होते हुए गोपीनाथजी मंदिर में दर्शन करके पानी दरवाजा से अग्रसेन भवन पर पुर्ण हुई।
यात्रा के बाद अग्रसेन भवन में श्याम प्रेमी गिरिश गोयल एवं नवरतन अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन की शुरुवात आज से 11 वर्ष पूर्व 11 श्याम भक्तों ने 11 निशान बाबा श्याम को अर्पित करके निशान यात्रा की शुरुआत की थी, जो कि आज तक निरंतर जारी है और पल प्रतिपल आगे बढ़ रही है।
अब यह एक विशाल निशान यात्रा का रूप ले चुकी है। रात्रि में व्यंकटेश मार्ग स्थित अग्रसेन भवन में भव्य कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें भजन प्रवाहक गौरी अग्रवाल एवं पाली श्याम संकीर्तन परिवार द्वारा भजन प्रस्तुति भी दी।