जैसलमेर। नगर परिषद जैसलमेर द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के ‘‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2024’’ की गतिविधियों की कड़ी में बुधवार को को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘‘प्लोग रन एवं प्लांटेशन गतिविधि’’ अन्तर्गत श्रमदान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन विजय स्तम्भ से इन्दिरा इण्डोर स्टेडियम तक के रुट पर किया गया।
आयुक्त लजपालसिंह द्वारा श्रमदान एवं वृक्षारोपण गतिविधि में उपस्थित श्रमदाताओं को संबोधित करते हुए अपने जीवन में श्रमदान का महत्व समझाया तथा सभी से आग्रह किया की वे स्वर्णनगरी जैसलमेर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में नगरपरिषद का सहयोग करें।
अपने आसपास के क्षैत्र में यथा शक्ति वृक्ष लगावें तथा उन वृक्षों का पोषण करने का संकल्प ले जिससे स्वर्णनगरी स्वच्छ व सुन्दर होने के साथ-साथ हरी भरी भी हो सके। श्रमदान टीम द्वारा विजय स्तम्भ से इन्दिरा इण्डोर स्टेडियम से बीच में सिंगल यूज प्लास्टिक, सड़क किनारे उगी बबूल की झाड़ियां एवं एकत्रित कचरे का निस्तारण कचरा संग्रहण वाहनों की मदद से किया गया।
सर्वप्रथम विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विजय स्तम्भ के पास स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल वाटिका में लजपालसिंह सोढा आयुक्त नगरपरिषद, राकेश विश्नोई , जिला खेल अधिकारी, श्रीमती संतोष जिला प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, श्री दौलतसिंह कमाण्डेन्ट बोर्डर हॉमगार्ड, प्रशान्त टाटू अधिषाषी अभियंता, श्रीमती रेषुसिंह, श्रीमती लक्ष्मी चौधरी सहायक लेखाधिकारी व पार्क में उपस्थिति गणमान्य नागरिकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
श्रमदान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में श्रीमती रेषुसिंह, धर्मेन्द्र यादव, अयूबअली, हंसराज, कृष्णपालसिंह, सुशीलकुमार यादव, नीरज बंसल, राजकुमार, किशनसिंह, सुश्री कृष्णा सोनी, लक्ष्मी चौधरी, चूनाराम चौधरी, नरेशपालसिंह, पवन गोस्वामी, नगरपरिषद कर्मचारीगण, व शिवसिंह एवं बोर्डर हॉमगार्ड टीम, मनोजकुमार और सुलभ इन्टरनेषनल टीम, केतन उपाध्याय एवं होटल मैरियेट टीम, नगरपरिषद जमादार महेंद्र, राधेश्याम ,सुखराम तथा मनोज, राकेशकुमार, मयंकसिंह, प्राची गोपा,विनायक शर्मा, अश्विनीसिंह दिनेश,स्वच्छ सर्वेक्षण टीम नगर परिषद व गणमान्य आमजन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा, जैसलमेर