Bhilwara नगर परिषद द्वारा फर्जी पट्टे देकर भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस ने आज नगर परिषद के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद के बाहर नारेबाजी की ओर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम नगर परिषद आयुक्त हेमाराम चैधरी को ज्ञापन सौंपा।
पूर्व पार्षद मनोज पालीवाल ने बताया नगर परिषद भूमाफियाओं और प्रभावशाली लोगों के दबाव में आकर पट्टे जारी कर देता है। वहीं जिन लोगों को पट्टों की आवश्यकता है और जिन्होंने पिछले 1 साल से पट्टे के लिए फाइलें लगा रखी है, उन्हें पट्टे नहीं दिए जा रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में नगर परिषद ने प्रभावशाली व्यक्तियों के दबाव में आकर कृष्णा नगर योजना में पट्टा जारी किया और उक्त मामले को दबाते हुए उसे पट्टे को सरेंडर करवा दिया।
जबकि पट्टा देने की किसी भी शर्त की पालना नहीं की गई। बिना नियमों को पूरी किए अधिकारियों ने पट्टा जारी कर दिया। नगर परिषद में लगभग 800 पट्टों की फाइल एक साल से पेंडिंग पड़ी है। लेकिन उन्हें अभी तक पट्टे नहीं दिए गए हैं। नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा मिली भगत और बेईमानी पूर्वक मनमाने तरीके से अपने चहेतों को पट्टे दिए जा रहे हैं, जो जरूरतमंद लोग हैं उन्हें पट्टे नहीं दिए जा रहे हैं।
इसकी उच्च स्तरीय अधिकारियों द्वारा जांच की जाए। हमारा प्रदर्शन एक दिन में खत्म नहीं होगा, आगे जरूरत पड़ी तो हम आंदोलन करेंगे। धरने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य सचिव सुधांशु पंत के नाम नगर परिषद सभापति को ज्ञापन दिया और कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र कुमार पारीक, महामंत्री महेश सोनी, जीपी खटीक, राजकुमार प्रजापत, सुरेश बम्ब सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल, भीलवाड़ा