रानीवाड़ा (Raniwara) 2025-26 की बजट घोषणा में रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के जसवंतपुरा उपखण्ड में नवीन स्वीकृत राजकीय महाविद्यालय जसवंतपुरा के भवन निर्माण को लेकर 8 सितम्बर को 4 करोड़ 50 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी होने पर रानीवाड़ा के पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल ने जसवंतपुरा में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, भाजपा सरकार की नीति और नीयत कांच की तरह बिल्कुल स्पष्ट और पारदर्शी है। भाजपा सरकार राजस्थान की 8 करोड़ जनता के प्रति जवाबदेह, संवदेनशील और पारदर्शी सरकार है जो युवाओं, किसानों, महिलाओं, मध्यम वर्ग, वंचित-दलित और शोषित वर्ग के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक उत्थान के प्रति कृत-संकल्पित है। देवल ने कहा कि हमारी पिछली भाजपा सरकार (2013-2018) के समय मैंने विधायक रहते रानीवाड़ा में राजकीय महाविद्यालय स्वीकृत कराया था लेकिन दुर्भाग्य से 2018 में कांग्रेस की सरकार आ गई और राजकीय महाविद्यालय के लिए भूमि आवंटन और भवन निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति जारी होने में पूरे 5 साल लग गये, तब भी मैं ही विधायक था और मैंने विधानसभा में अनेकों माध्यमों से रानीवाड़ा कॉलेज के लिए भूमि आवंटन और भवन निर्माण के लिए वित्तीय प्रावधान किए जाने की मांग की लेकिन संकुचित मानसिकता वाली कांग्रेस सरकार ने भाजपा का विधायक होने के चलते युवाओं के सपनों के साथ कुठाराघात किया। तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने अपने आखिरी कार्यकाल में रानीवाड़ा महाविद्यालय के लिए भूमि आवंटन और वित्तीय स्वीकृति जारी की, लेकिन हमारी वर्तमान भाजपा सरकार में मैंने अबकी बार बजट 2025-26 में जसवंतपुरा में राजकीय महाविद्यालय खोलने की मांग की और मैं धन्यवाद देना चाहूंगा हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा, उप मुख्यमंत्री (उच्च शिक्षा मंत्री) डॉ0 प्रेमचंद जी बैरवा एवं उप मुख्यमंत्री (वित्त मंत्री) दिया कुमारी जी का जिन्होंने मेरे एक आग्रह पर जसवंतपुरा में राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा कर दी। हमारी सरकार ने ना केवल घोषणा की बल्कि उसकी इतनी जल्दी क्रियान्विति भी कर दी कि लगता है ये सरकार फुल स्पीड में राजस्थान की जनता के कल्याण के लिए काम कर रही है। अभी बजट घोषणा हुए मात्र 6 महिने ही हुए हैं और जसवंतपुरा कॉलेज के लिए भूमि भी आवंटित हो गई और भवन निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति भी जारी हो गई। भाजपा की सरकार काम करने में विश्वास रखती है ना कि केवल थोथी घोषणाओं और झूंठे वादों में। इस कॉलेज के खुलने से जसवंतपुरा के गरीब वर्ग, किसान वर्ग एवं एससी-एसटी वर्ग के बालकों के लिए स्थानीय स्तर पर ही उच्च शिक्षा की सुविधा मिलेगी और उनके परिजनों पर कोई अतिरिक्त आर्थिक भार भी नहीं पड़ेगा।
रिपोर्ट – मुकेश लखारा