
भीलवाड़ा (Bhilwara) नगर माहेश्वरी महिला संस्थान के तत्वाधान में आजाद नगर माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा बौद्धिक दिव्यांग पुनर्वास गृह एवं विशेष विद्यालय में कार्यक्रम रखा गया। अध्यक्ष डॉ सुमन सोनी ने बताया की कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा, जिलाध्यक्ष प्रीति लोहिया, जिला सचिव भारती बाहेती उपस्थिति रही। नगर सचिव सोनल माहेश्वरी ने बताया सभी बच्चों के द्वारा गायत्री मंत्र और राष्ट्रगान बोला गया जो बहुत ही अद्भुत था बच्चों ने धीरे-धीरे कर सिखा। बच्चों को ड्राइंग शीट भेंट की गई। आजाद नगर अध्यक्ष डॉ राखी राठी ने बताया साक्षरता दिवस के अवसर पर वहां के संस्था प्रधान मधु काबरा, आशा काबरा, प्रेमलता ओझा, विनीता चौधरी का श्रीफल अपर्णा से सम्मान किया गया। विद्यालय में सभी दिव्यांग बच्चों को भोजन कराया गया और जरूरत की सामग्री के लिए मानकंवर काबरा द्वारा सहयोग राशि भेंट प्रदान की गई। आजाद नगर सचिव संगीता काकानी ने बताया कार्यक्रम में शोभा बजाज राठी, सुनीता लढा, सीमा मालीवाल, आभा सोमानी, रेखा धुत प्रेम सुधा अजमेरा, सुनीता ईनाणी, शीतल बिड़ला, सुमन चौधरी, ममता चेचानी, शीतल अजमेरा, प्रीति चांडक, मधु सोडाणी, सोनल माहेश्वरी, पायल सेठिया, अंजली तोषनीवाल, उमा धुत उपस्थित रही।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल