
राजस्थान (Rajasthan) के सोजत (Sojat) के बिड़ला इंटरनेशनल स्कूल (Birla International School) में 68 वीं जिला स्तरीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन सोजत विधायक शोभा चौहान के मुख्य आतिथ्य में हुआ। विधायक चौहान ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए शिक्षण के साथ खेल जरूरी है,व संस्कार भी जरूरी है। सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
क्रिकेट प्रतियोगिता में छात्र व छात्रा वर्ग की 66 टीमो ने भाग लिया। जिसमे 19 वर्षीय छात्रा वर्ग प्रथम स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक धोलेरिया सासन,17 वर्षीय में सेंट्रल एकेडमी पाली,17 वर्षीय छात्र वर्ग डी पी एस पाली प्रथम रही। जिसमें फाइनल मैच में विजयी रहे खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल व शील्ड प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। वही द्वितीय व तृतीय रहे दल को सिल्वर व कांस्य पदक से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर सोजत विधायक शोभा चौहान, समाजसेवी अनोप सिंह लखावत, विकास अधिकारी सुरेश कविया,ए सी बी ई ओ रफीक मोहम्मद, भाजपा के भंवरलाल सेणचा, हीरा सिंह,पदम् टांक आदि मौजूद रहे। वही, विद्यालय के एम डी मदनलाल गहलोत, प्रधानाचार्या आशा राजपुरोहित,सुमित गहलोत व कुणाल शर्मा ने आगन्तुकों का स्वागत कर आभार जताया।