राजस्थान (Rajasthan) में सोजत रोड (Sojat Road) के दयावती सैकण्डरी स्कूल (Dayawati Secondary School) में ‘हिंदी दिवस’ (Hindi Diwas) पर प्रतियोगिता आयोजित हुई। संस्था प्रधान प्रदीप चौधरी ने बताया कि बच्चों में हिंदी दिवस पर वाद विवाद भाषण प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। जिसमें हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है पर प्रकाश डाला गया व हिंदी भाषा का महत्व व हिंदी भाषा को प्राथमिकता को बताया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार मौजूद था।
बता दे कि हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है। 14 सितंबर 1949 को हिंदी को औपचारिक भाषा का दर्जा दिया गया था। साल 1953 में, पहली बार 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया गया था। भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया था।