
भीलवाडा (Bhilwara) सकल जाट समाज की ओर से राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा, भीलवाड़ा के तत्वावधान में तृतीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन 1 नवंबर 2025 को हरणी महादेव, भीलवाड़ा में होने जा रहा है। आयोजन की तैयारियों को लेकर हीरालाल भदाला की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सभी समाजबंधुओं ने इस आयोजन को तन, मन और धन से सहयोग कर ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया। उपस्थित पदाधिकारियों ने विशेष रूप से पहल करते हुए व्यक्तिगत रूप से एक-एक जोड़ा (युगल) विवाह के लिए तैयार करने का संकल्प लिया। समारोह के लिए अब तक 6 जोड़े पंजीकृत हो चुके हैं। समाज के स्थायी सदस्य, जो प्रत्येक सामूहिक विवाह में 21,000 रुपये का सहयोग करते हैं, उनकी संख्या बढ़कर 77 हो गई है। हाल ही में बद्री लाल नरादनिया (पाँसल) और पूर्व पार्षद शंकर लाल नागा स्थायी सदस्य बने हैं। बैठक के बाद जाट धर्मशाला हरणी महादेव में कार्यालय का शुभारंभ और सामूहिक विवाह के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। सामूहिक विवाह की आगामी रणनीति एवं तैयारियों को लेकर अगली बैठक रविवार, 28 सितंबर को शिव जाट छात्रावास शाहपुरा में आयोजित की जाएगी।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल