
Rajsamand। विधायक जन सुनवाई केन्द्र पर दीप्ति किरण माहेश्वरी ने मार्बल व्यवसाय से जुड़े विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों से मुलाक़ात कर राज्य सरकार द्वारा मार्बल पर प्रति टन रॉयल्टी दरों में वृद्धि के संबंध में विस्तृत चर्चा की।
विधायक ने कहा कि राजसमंद (Rajsamand) के मार्बल व्यवसाय की उन्नति और प्रगति के लिए मैं हर समय तैयार हूँ। मार्बल उद्योग से जुड़ी हर समस्या के समाधान के लिए सहयोग प्रदान करने व मजबूती से पक्ष रखने के लिए मैं सदैव तत्पर एवं प्रतिबद्ध हूँ।
मार्बल और ग्रेनाइट्स उद्योग की संकटग्रस्त स्थिति को लेकर उद्योगपतियों ने उद्योग के पुनरुद्धार के लिए सरकार से विशेष प्रोत्साहन पैकेज की मांग की उद्योगपतियों ने बताया कि वर्तमान में मार्बल उद्योग मंदी का सामना कर रहा है, जिसके चलते कई औद्योगिक इकाइयां बंद हो चुकी हैं और अन्य इकाइयां भी बंद होने की कगार पर हैं। कई गोदामों में व्यापार ठप है और कई इकाइयां तरलता की समस्या से जूझ रही हैं, जिससे कई श्रमिकों का पलायन हो रहा हैं। प्रतिनिधिमंडल ने इन परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए मार्बल उद्योग के लिए विशेष प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा करने की मांग की।
इस दौरान मार्बल व्यवसायियों ने आदरणीय मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करने का आग्रह किया, जिससे व्यवसायी समस्याओं के साथ साथ व्यवहारिक सुझाव व समाधान प्रस्तुत कर सकें, विधायक ने इसके लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया।
रिपोर्ट :- नरेंद्र सिंह खंगारोत