जैसलमेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान बुधवार (14 अगस्त,2024) को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेगें। सीएम शर्मा बुधवार को सुबह 8ः30 बजे जैसलमेर जिला मुख्यालय पर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेंगे तथा इसके पश्चात हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर सुबह 10ः30 बजे तनोट पहुंचेंगे, जहां वे तनोट माता मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। वहा से वे भारत-पाक बॉर्डर की यात्रा करेंगे तथा सीमा प्रहरिया से मुलाकात करेंगे।
मुख्यमंत्री शर्मा तनोट से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे फतेहगढ़ उपखंड मुख्यालय पर पहुंचेंगे, यहां वह उच्च शिक्षा विभाग के महाविद्यालय के कक्षा कक्ष का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम के पश्चात वह यहां से प्रस्थान कर दोपहर बाद 3 बजे जैसलमेर जिला मुख्यालय पहुंचेंगे, जहां वे स्थानीय जैनभवन में विभाजन विभीषीका संगोष्ठी में भाग लेंगे और इसके पश्चात विशेष विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। ज्ञात रहे कि सीएम शर्मा मंगलवार को जयपुर से विशेष विमान द्वारा रात्रि 9 बजे जैसलमेर पहुंचेंगे एवं रात्रि विश्राम जैसलमेर में करेंगे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा