सिरोही। आषाढ़ व सावन में बादल दगाबाजी कर भादो में जमकर बरस रहे हैं। सोमवार देर रात से शुरु हुई बारिश मंगलवार देर शाम तक कभी तेज तो कभी मध्यम होती रही। सोमवार के समय बरसात ने भादो में सावन की झड़ी लगा दी। देर रात तक बरसात का सिलसिला जारी रहा। जिससे शहर समेत ग्रामीण अंचल में कई जगह पानी भर गया है। अच्छी बारिश से खेतों और बांधों की प्यास बुझने लगी है। भादो माह के अंतिम सप्ताह में जिलेभर में अच्छी बारिश का दौर शुरू हुआ। जो रूक-रूककर जारी है। अच्छी बारिश होने के साथ अंचल में सूखे के आसार कम है।
सिंचाई विभाग की ओर से मंगलवार को जारी पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश माउंट आबू में 75 एमएम, सिरोही में 70, रेवदर में 45, पिण्डवाड़ा में 37 तथा शिवगंज में 32.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम में ठण्डक रहने के कारण सिरोही में दोपहर को अधिकतम 30 तथा न्यूनतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया। जबकी मौसम में 77 प्रतिशत आर्द्रता दर्ज की गई।
जिले में करीब करीब सभी नदियां तेज वेग से बहने लगी। गोल नदी, जावाल नदी, वाडेली नदी, मामावली, मालगांव, पाड़ीव समेत आस-पास की नदियों में पानी आने के कारण बांधों का जलस्तर बढ़ेगा। जिला मुख्यालय के मानसरोवर तालाब ओवरफ्लो हो गया है। इससे कालका तालाब में पानी की आवक बढऩे लगी। सिरोही शहर को प्यास बुझाने वाला अणगौर बांध 16.20 फीट पानी की आवक दर्ज की गई।