भीलवाड़ा। हमारे जीवन में खेलकूद का एक अलग ही महत्व है जो शरीर को स्वस्थ रखने के साथ -साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। खेलकूद प्रतियोगिताओं में बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए एक मंच मिलता है। यह बात प्रदेश कांग्रेस सचिव विभा माथुर ने 68वीं जिला स्तरीय Football खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही।
माथुर ने कहा की मांडलगढ़ क्षेत्र से हमारा नाता चार पीढ़ियों का है और पूर्व मुख्यमंत्री शिव चरण माथुर के कार्यों ने माण्डलगढ़ और भीलवाड़ा ज़िले को पूरे देश में पहचान दिलाई है। इससे पुर्व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानपुरा में 68वीं जिला स्तरीय फुटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह आयोजित किया गया।
समापन समारोह मे मुख्य अथिति पूर्व पीसीसी सचिव श्रीमती वंदना माथुर उपस्थित रही। मुख्य अथिति वंदना माथुर ने कहा कि खेलों से व्यक्तिगत का विकास होता है, खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। इस अवसर पर मानपुरा सरपंच श्रीमती चंदा देवी प्रजापत, नारायण खटीक, सरपंच देवकरण सहित अनेक अथितिगण एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल