
बाड़मेर (Barmer) राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में नगर परिषद् बाड़मेर एवं पंचायती राज विभाग की ओर से जिले के सभी नगरीय निकायों, जिला एवं पंचायत स्तर पर रविवार को स्वच्छता जागरूकता एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों के क्रम में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सिणधरी सर्किल स्थित शहीद स्मारक पर श्रमदान कार्यक्रम रखा गया। इसके बाद यहां शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए गए। इसके बाद जसदेर धाम पर स्वच्छता जागरूकता एवं श्रमदान कार्यक्रम रखा गया। जसदेर धाम पर सभी ने पूरे जोश के साथ सफाई की और आमजन को इन स्थलों को साफ रखने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर सहभागिता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया किया गया। इस दौरान विधायक चौहटन आदूराम मेघवाल, पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह चांदावत, नगर परिषद आयुक्त श्रवणसिंह राजावत, विकास अधिकारी ग्रामीण नीतू व्यास, समाजसेवी स्वरूप सिंह खारा, दीपक कड़वासरा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। *सबने स्वच्छ बाड़मेर बनाने का लिया संकल्प* इस अवसर पर सबने शपथ लेकर स्वच्छ बाड़मेर बनाने का संकल्प लिया। उल्लेखनीय है कि रविवार को जिले एवं पंचायत समिति स्तर पर पर्यटन स्थलों, सार्वजनिक स्थानों, मंदिरों, स्मारकों, शिक्षण संस्थानों, चौपाटी, तालाबों एवं बावड़ियों में साफ- सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
