
राजसमंद (Rajsamand) राज्य सरकार की ओर से शहरी नागरिकों को प्रदत्त सेवाओं के शीघ्र निस्तारण एवं जन समस्याओं के समाधान और शहरी क्षेत्र को स्वच्छ सुंदर एवं सुव्यवस्थित बनाए जाने के लिए नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग की ओर से आगामी 15 सितंबर से शहर चलो अभियान 2025 सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। सेवा पखवाड़ा एवं पूर्व तैयारी शिविरों को लेकर नगर परिषद के सभापति कक्ष में शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। नगर परिषद सभापति अशोक टांक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में परिषद आयुक्त ब्रजेश राय ने पार्षदों और परिषद के अधिकारी कर्मचारियों को अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत मुख्यमंत्री निशुल्क बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री निधि समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना, साफ- सफाई, स्ट्रीट लाइट रिपेयर नई लाइट लगाना, टूटे फेरो कवर व क्रोस सही करना, ब्लैक स्पॉट सही करवाना, पेज क सार्वजनिक पार्कों की साफ सफाई, सार्वजनिक शौचालयों की साफ सफाई व रिपेयर, सीवरेज कनेक्शन व रिपेयर, कार्यायलयों में पेंडिंग पत्रावलियों का निस्तारण, विभिन्न प्रकार के पट्टे( स्टेट ग्रांट, कच्ची बस्ती 69ए, कृषि भूमि), भू उपयोग परिवर्तन, खांचा भूमि, नामांतरण, भवन निर्माण मंजूरी, ट्रेड लाइसेंस, फायर एनओसी, स्ट्रीट वेंडर रजिस्ट्रेशन, उप विभाजन एकीकरण, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, जन्म मृत्यु विवाह पंजीयन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री स्वनिधि प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत आवेदन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन, एसबीएम 2.0 के अंतर्गत घरेलू शौचालय निर्माण के लिए आवेदन अधिकारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य नगरीय क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को समस्त सेवाएं उपलब्ध करवाने तथा उनसे संबंधित अन्य प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर राहत प्रदान करना है। यह अभियान 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संचालित किया जाएगा। अभियान के दो चरण होंगे,जिसमें प्रथम चरण 4 सितंबर से पूर्व तैयारी शिविर के रूप में शुरू हो चुका है। तैयारी शिविर में जनप्रतिनिधियों से वार्ड समस्याओं, आमजन से जनहित की विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन प्राप्त करने का कार्य, वार्ड वार विभिन्न समस्याओं का चिन्हीकरण आदि कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही परिषद में लंबित प्रकरणों, राइजिंग राजस्थान के तहत प्राप्त आवेदनों का चिन्हीकरण कर संपूर्ण परीक्षण भी किया जाएगा। वहीं, मुख्य अभियान में तैयारी शिविर में चिन्हित समस्याओं, लंबित प्रकरणों, राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों एवं सेवा पखवाड़ा में प्राप्त आवेदनों, प्रार्थना पत्रों, सुझावों का तत्परता से समाधान व निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत शिविरों का समय प्रातः 9:30 से शाम 6:00 तक रहेगा। यह कार्य भी होंगे। आयुक्त राय ने बताया कि अभियान के तहत अंधेरी सुनसान सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य, शहर के प्रमुख चौराहों डिवाइडरों पार्क सामुदायिक केंद्र रेन बसेरा एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों का रखरखाव और सौंदर्यकरण, आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्यवाही, बी हॉल से फ्री होल्ड के पट्टे जारी करना यूडी टैक्स जमा करवाने की सम व्यवस्था विभिन्न राजकीय विभागों की फ्लैगशिप जनहित योजनाओं के तहत आवेदन प्राप्त कर स्वीकृति जारी करना, विद्यालय आंगनबाड़ी एवं अन्य सार्वजनिक भवनों की मरम्मत एवं सौंदर्य करण का कार्य, अटल पेंशन योजना वृद्धावस्था विधवा एवं विकलांग पेंशन आदि के आवेदन प्राप्त कर आम लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। ई-मित्र, अन्य विभागों से संबंधित काम भी होंगे। आयुक्त ब्रजेश राय ने बताया कि शिविर स्थलों पर नगर परिषद के साथ ही ई-मित्र से संबंधित कार्य एवं बिजली निगम व अन्य सभी विभागों से संबंधित कार्य एवं समस्याओं का भी मौके पर ही निस्तारण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसको लेकर मुख्य शिविरों के कार्यक्रम को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। यह है तैयारी शिविरों का कार्यक्रम वार्ड संख्या 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 40, 41, 42 व 43 का पूर्व तैयारी शिविर नगर परिषद कार्यालय परिसर में 8 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। इसी तरह वार्ड संख्या 19, 20, 21, 22, 23 व 24 9 सितंबर को कैलाश चौराहा से धोईंदा, वार्ड संख्या 25 व 26 का 10 सितंबर को हाउसिंग बोर्ड, वार्ड संख्या 16, 17, 27, 28, 29, 30, 31, 32 व 33 का 11 सितंबर को रेन बसेरा भीलवाड़ा रोड कांकरोली एवं वार्ड संख्या 13, 14, 15, 18, 34, 35, 36, 37, 38 व 39 काशी वीर 12 सितंबर को नामदेव मंदिर बस स्टैंड कांकरोली पर आयोजित किया जाएगा। जबकि शेष रहे वार्डों काशी वीर 4 सितंबर को आयोजित किया जा चुका है।
रिपोर्ट -नरेंद्र सिंह खंगारोत
