चितलवाना। क्षेत्र के बिजरोल खेड़ा में पुरोहित समाज के आराध्य गुरू भगवान खेतेश्वर जन्म स्थली बिजरोल खेड़ा में भगवान खेतेश्वर मंदिर व अष्ट ऋषि की प्राण प्रतिष्ठा का 16वां वार्षिकोत्सव ब्रह्मधाम आसोतरा गादीपति तुलसाराम महाराज एवं संत महात्माओं के सानिध्य में हुआ। सवेरे से ही भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने खुशहाली की कामना की।
पास के गांवों से आए भक्तों ने भगवान के जयकारे के साथ भगवान के दर्शन किए। वार्षिकोत्सव में आए संतों का खेतेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बहुमान किया गया। धर्मसभा में गादीपति तुलसाराम महाराज ने समाज के भक्तों को शिक्षा, संस्कार व बालिका शिक्षा के बारे में जोर देते हुए हर घर में शिक्षित परिवार होने की अलख जगाने की बात कही।
वेदांताचार्य डा. ध्यानाराम महाराज ने संस्कार व शिक्षा पर समाज को जोर देने की बात कही। ब्रह्मचारी सत्यानंद महाराज रविधाम गुजारात ने संस्कार पक्ष को मजबूत बनाने पर जानकारी दी। संतों व समाज के जनप्रतिनिधियों ने समाज नशावृत्ति को बंद करने, समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने व संगठित होने की बात कही। खेतेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के महामंत्री प्रतापचंद दाता ने आय व्यय का हिसाब प्रस्तुत किया।
इस दौरान सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी, रानीवाड़ा के पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल, भीनमाल डीवाईएसपी अन्नराज सिंह, पूर्व जिला प्रमुख नगराज पुरोहित, पूर्व प्रधान धुखाराम पुरोहित, चेरीटेबल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष भोमाराम बालेरा, महामंत्री प्रतापचंद दाता, कोषाध्यक्ष नरसाराम वाटेरा, खिरोड़ी सरपंच खंगारसिंह, हरचंद पुरोहित, हरीसिंह हाड़तेर, नवाराम खिरोड़ी, जानुराम, नगाराम, छगनाराम, बाबुराम, गणपतलाल, मोहन लाल, जयतीलाल आमली, जोगाराम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
भजन संध्या आयोजित
खेतेश्वर जन्म स्थली बिजरोल खेड़ा में 16वां वार्षिक उत्सव में भजन संध्या में श्याम पालीवाल बालोतरा, जयराम वैष्णव डीसा, दलपत राजपुरोहित, रिंकल मोदी, कृष्ण राजपुरोहित, राजपुरोहित ने गुरु महिमा सहित अन्य भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का मंच संचालन मीठालाल जांगिड़ ने किया।
संतों ने की शिरकत
खेतेश्वर धाम बिजरोल खेड़ा में आसोतरा के गादीपति तुलसाराम महाराज, महंत बालकानन्द, महत सत्यानंद रविधाम, वेदांताचार्य डा. ध्यानाराम महाराज, स्वामी विष्णुस्वरुप गायत्री पीठ सांधु महंत देवगिरी भालनी सहित अन्य संत महात्माओं ने शिरकत की गई।
दो दिवसीय वार्षिकोत्सव में हुए विविध कार्यक्रम
खेतेश्वर जन्मस्थली बिजरोल खेड़ा में 16वां वार्षिकत्सव कार्यक्रम के दौरान सोमवार को ब्राह्मयोग व भजन संध्या व 12 पूर्णिमाओं एवं 12 अखण्ड ज्योत व भोग प्रसाद चढ़ावे की बोलियां बोली गई। सोमवार देर रात तक खेतेश्वर भगवान के जयकारों से भजनों की प्रस्तुति दी गई। मंगलवार अल सुबह शुभ वेला में ब्राह्मयोग प्रारम्भ, समस्त देव विग्रह पूजन, अभिजीत मुहूर्त में ध्वजारोहण, ब्राह्मयोग, पूर्णाहूति, महाआरती एवं महाप्रसादी सहित विभिन्न कार्यक्रम हुए।