
चौहटन (Chauhtan) राज्य सरकार एवं जिला कलेक्टर बाड़मेर ने चौहटन विधानसभा क्षेत्र के किसानों को 60 करोड़ 17 लाख का रबी-2022 का कृषि आदान अनुदान स्वीकृत कर बड़ी राहत प्रदान की है। चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने बताया कि किसानों का पिछले चार साल से रबी फसलों का कृषि आदान अनुदान रुका हुआ था, जिसको लेकर हमने मुख्यमंत्री जी से इस संबंध में दो-तीन बार स्वीकृति दिलवाने का आग्रह भी किया था। बाड़मेर जिले के कुल 34,447 किसानों को 89 करोड़ 47 लाख का कृषि आदान अनुदान स्वीकृत हुआ है, जिसमें से सर्वाधिक किसान एवं अनुदान राशि चौहटन विधानसभा क्षेत्र को मिली है। चौहटन, धनाऊ एवं सेड़वा तीनों तहसीलों के 23,601 किसानों को 60 करोड़ 17 लाख रुपए की सहायता मंजूर हुई है। विधायक मेघवाल ने बताया कि एक-दो दिन में यह करोड़ों की राशि किसानों के खाते में डाल दी जाएगी। लंबे समय से किसानों की लंबित मांग को पूर्ण कर राशि स्वीकृत करने पर विधायक मेघवाल ने मुख्यमंत्री व आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री को धन्यवाद देकर आभार जताया है।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
