रानीवाड़ा। स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल, डोडवाडिया ब्लॉक रानीवाड़ा में सत्र 2024-25 में कक्षा 6 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम नवप्रवेशी विद्यार्थियों का माल्यार्पण, तिलक व मुंह मीठा करवाने के साथ स्वागत किया गया। सभी विद्यार्थियों ने एक-एक करके अपना परिचय व रुचि के बारे में बताया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश कुमार पंचाल ने बताया कि कक्षा 6 में कुल 80 विद्यार्थियों का नव प्रवेश हुआ। जिसमें 44 बालिकाओं तथा 36 बालकों का प्रवेश हुआ। वरिष्ठ अध्यापक जितेंद्र कुमार परमार ने विद्यालय में आयोजित गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया।
कार्यक्रम में विद्यालय के व्याख्याता नारणाराम पंचाल, हंसराज मीणा, भूरसिंह मीणा, रमेश कुमार पंचाल, बगदाराम सोलंकी, मनीष कुमार मीणा, राजेश मीणा, लक्ष्मणराम चौहान, राजूराम सुथार, हजारीमल चौधरी, दिनेश विश्नोई,अंबालाल चितारा, मंगलाराम, रवि कुमार, पोपटलाल, अर्जुन सिंह, राजेंद्र कुमार, खुशबीर सिंह, वालाराम, विमला विश्नोई, दिनेश परमार, नाजिया बानो, ललिता माहेश्वरी, अशोक पंचाल, सुरेश कुमार सोलंकी सहित गणमान्य अभिभावक गण तथा समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे। इस विद्यालय में 01 अप्रेल 2024 से नया सत्र शुरू हो चुका है।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक नेतराम मीणा द्वारा किया गया। आपको बता दें कि मॉडल स्कूल रानीवाड़ा सांचौर जिले का एक मात्र सरकारी सीबीएसई बोर्ड द्वारा संबंद्धता प्राप्त विद्यालय है। विद्यालय में सीबीएसई कैलेंडर अनुसार 16 मई तक कक्षाओं का नियमित संचालन होगा।