
जैसलमेर। माहेश्वरी हॉस्पिटल (Maheshwari Hospital) में डा.विकास व्यास (मास्टर ऑफ साइंस नेत्र विज्ञान ) द्वारा अत्याधुनिक फेको पद्धति से रविवार (5 अप्रेल 2025) को मोतियाबिन्द के ऑपरेशन किये गए। ज्ञात रहे कि शहर के बाड़मेर रोड़ स्थित माहेश्वरी हॉस्पिटल द्वारा बुधवार (23 अप्रेल 2025) तक एक माह के लिए आधुनिक मशीनों द्वारा आँखों की जाँचे एवं परामर्श निःशुल्क की जारही है। डॉ. विकास व्यास (मास्टर ऑफ साइंस नेत्र विज्ञान ) द्वारा अत्याधुनिक फेको पद्धति से हर माह के दूसरे एवं चौथे रविवार को मोतियाबिन्द के ऑपरेशन किये जारहे है। उसके अंतर्गत अप्रेल के दूसरे सप्ताह को मोतियाबिन्द के सफल ऑपरेशन किये गए।
हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मरीजों को आँखों के संक्रमण और एलर्जी का इलाज सुरक्षित और प्रभावी समाधान, मोतियाबिंद की पहचान और उपत्तार,बच्चों की आँखों का विशेष ध्यान: पढ़ाई और स्क्रीन टाइम से जुड़ी समस्याओं का समाधान, कम दिखाई देना, आँखों की एलर्जी (खुजली, पानीआना, मोतियाबिन्द, चश्मे का नंबर, ग्लूकोमा,आँखों में मास का बढ़ना, आँखों के आगे काले धब्बे आना, जाँच के आधार पर ऑपरेशन संबंध सलाह,अत्याधुनिक फेको मशीन एवं माइक्रोस्कोप से मोतियाबिंद के ऑपरेशन सहित विशेषज्ञ सेवाएँ मिल रही है।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा