
राजसमंद (Rajsamand) के रेलमगरा क्षेत्र में स्थित दरीबा माइंस के बाहर टिफिन विस्फोटक पदार्थ और धमकी भरा पत्र रखने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बता दे पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में मास्टरमाइंड हिस्ट्रीशीटर महावीर कीर उर्फ माधु सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से इस प्रकरण का खुलासा करते हुए राजसमंद पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड पर जमकर बरसे। उन्होंने जिंक प्रबंधन पर जांच में सहयोग करने का आरोप लगाया और साथी कहा कि विश्व की प्रतिष्ठित कंपनी के परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं होना आश्चर्यजनक है।
एक टिफिन बॉक्स में मिला था विस्फोटक और टाइपशुदा धमकी पत्र
आपको बता दे पुलिस के अनुसार घटना 23 अप्रैल की शाम की है, जब दरीबा एसबीआई चौराहे पर एक टिफिन बॉक्स में विस्फोटक और एक टाइपशुदा धमकी पत्र मिला था। पत्र में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की कंपनियों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने की मांग की गई थी।
आरोपियों से पूछताछ जारी
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया। तकनीकी विश्लेषण, 30 किलोमीटर क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर जांच करते हुए पुलिस ने आरोपियों तक पहुंच बनाई। और विस्फोटक को बीडीएस टीम ने समय रहते डिफ्यूज कर दिया था। वही थाना अधिकारी सोनाली शर्मा के अनुसार आरोपियों से पूछताछ जारी है।
रिपोर्ट: नरेंद्र सिंह खंगारोत