जैसलमेर। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिला प्रशासन के सहयोग से श्रम विभाग, बाल कल्याण समिति, जिला पुलिस, रेलवे पुलिस फोर्स के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन जैसलमेर एवं उसके आस- पास बाल श्रम के खिलाफ अभियान चलाकर बाल श्रम नहीं करने बाबत नियोजकों को पाबंद किया गया, रेलवे स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्यों पर कार्यरत श्रमिकों के संबंध में नियोजक को बाल कल्याण समिति एवं श्रम विभाग द्वारा बाल श्रमिक नियोजित नहीं करने के संबंध में वचन पत्र भरवाए गए।
श्रम कल्याण अधिकारी मनोजकुमार चौधरी ने बताया कि इस अभियान के दौरान रेलवे पुलिस से निरीक्षक अशोक डॉडवाल, बाल कल्याण समिति से सदस्य शैतानसिंह, मुलाराम चौधरी, पुना चौहान, श्रम विभाग से जिला प्रबंधक जीवनदान, पुलिस थाना कोतवाली से अल्ताफ हुसैन के साथ खेताराम, मनोजकुमार, लूनदान, अशोककुमार उपस्थित रहे एवं आवश्यक कार्यवाही में भाग लिया।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा, जैसलमेर