पिण्डवाड़ा। भारत विकास परिषद पिण्डवाड़ा (Pindwara)का चतुर्थ ब्लॉक स्तरीय प्रतिभावान छात्र/छात्रा सम्मान समारोह आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय पिण्डवाड़ा में हुआ सम्पन्न। भारत विकास परिषद शाखा के सेवा प्रकल्प प्रभारी एवम् कार्यक्रम संयोजक गोविन्द सिंह चौधरी ने बताया कि भारत विकास परिषद् एवं वनवासी कल्याण परिषद के संयुक्त तत्वाधान में चतुर्थ ब्लॉक स्तरीय प्रतिभावान छात्र/छात्रा सम्मान समारोह अंबिका राणावत कोषाधिकारी सिरोही के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सर्व प्रथम माँ सरस्वती एवं भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रारम्भ में अतिथियों एवं पारितोषिक के भामाशाह स्व॰ दुर्गा देवी पत्नी गोरधनलाल निवासी कोजरा की पुत्र वधु सावित्री ओझा एवं भोजन प्रसादी के भामाशाह नवीन सुथार का बहुमान अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह द्वारा किया गया। तत्पश्चात ब्लॉक पिण्डवाड़ा स्तर पर राजस्थान शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 में प्रथम 21 स्थान प्राप्त करने वाले एवं कक्षा 12 में प्रथम तीन स्थान (प्रत्येक संकाय में) प्राप्त करने वाले 9 कुल 30 विद्यार्थियों को चांदी का मैडल, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ ही पैरा टेबल टेनिस की राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं के एक ही सत्र 2023-24 में 1 गोल्ड 2 सिल्वर 4 ब्रोंज़ सहित कुल 7 मेडल जीतने वाले राजकीय महाविद्यालय पिण्डवाड़ा के सहायक लेखाधिकारी ग्रेड द्वितीय माधुराम देवासी निवासी केर का साफा, शौल, प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर बहुमान किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अंबिका राणावत कोषाधिकारी सिरोही द्वारा अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से समय प्रबंधन के साथ पढ़ाई पूर्ण लगन से करने के साथ कौशल विकास पर भी ज़ोर दिया गया साथ ही उनके द्वारा पैरा खिलाड़ी माधुराम को खेलो की तैयारी हेतु 51000/- रुपये का आर्थिक सहयोग करने की भी घोषणा की गयी एवं परिषद शाखा की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी। कार्यक्रम अध्यक्ष महेंद्र गेहलोत प्रांतीय महासचिव द्वारा परिषद के कार्यों की संक्षेप में जानकारी देने के साथ ही राष्ट्रवाद की भावना जागृत करने व संस्कारवान बनने का आव्हान किया गया।
ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी सुरेश प्रजापत द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं को अपनी प्रतिभा को निखारने और एक जिम्मेदार नागरिक बनकर राष्ट्र की उन्नति में योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया। अंत में परिषद शाखा पिण्डवाड़ा के पूर्व सचिव विजय प्रकाश गौतम द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया। रमेश दहिया का मंच संचालन काफी प्रभावी रहा। कार्यक्रम में परिषद के शाखा अध्यक्ष राकेश कांगटानी, सचिव भवरेश प्रजापत, कोषाध्यक्ष विमल रावल, जिला समन्वयक डॉ सी॰ राम, अश्विनी सिंह राठौड़, रमेश खण्ड़ेलवाल, महेश ओझा, चितीक्षा ओझा, धनपाल सोनी, विजयराज सोनी, बृजेश राय, महेंद्र गुप्ता, भेराराम प्रजापत, लक्ष्मीनारायण खण्ड़ेलवाल, सुखराज खण्ड़ेलवाल, किरण रावल, विक्रम सिंह, रमेश भाटिया, रमेश पटेल, मनोहरलाल दहिया, वोलकेम इण्डिया लिमिटेड के महाप्रबंधक जगदीश तिवारी, वनवासी कल्याण परिषद के अशोक सैन, सुरेन्द्र सिंह, निर्मल, कुसुमलता गुर्जर तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
रिपोर्ट: विक्रम राजपुरोहित