
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवदर (Reveder) के परिसर में खड़ी निजी एम्बुलेंसों को हटाने को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। उपखंड अधिकारी राजन लोहिया ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए पुलिस थानाधिकारी रेवदर को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। आदेश में उल्लेख किया गया कि आमजन की शिकायतों के आधार पर यह पाया गया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवदर के परिसर एवं उसके बाहर कई निजी एम्बुलेंसें लंबे समय से खड़ी रहती हैं। इन एम्बुलेंस चालकों द्वारा मरीजों को बहला फुसलाकर प्राइवेट अस्पतालों पालनपुर व डिसा (गुजरात) में ले जाया जा रहा है। इससे मरीजों को सरकारी चिकित्सा सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है तथा उन्हें अनावश्यक आर्थिक नुकसान का सामना भी करना पड़ता है। एसडीएम लोहिया ने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा 14 फरवरी 2024 को किए गए निरीक्षण में भी इस विषय पर स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि अस्पताल परिसर में निजी एम्बुलेंसों की पार्किंग सख्ती से प्रतिबंधित रहेगी। आदेश में कहा गया है कि सभी निजी एम्बुलेंस चालकों को निर्देशित किया जाए कि वे अपने वाहन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेवदर से कम से कम 500 मीटर की दूरी पर खड़े करें। यदि कोई चालक इन निर्देशों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई कर पाबंद किया जाएगा। प्रशासन की इस सख्ती के बाद अब उम्मीद है कि अस्पताल परिसर में अनुशासन और सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित होगी तथा मरीजों को सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का पूर्ण लाभ मिल सकेगा।
रिपोर्ट – रमेश माली