भीलवाड़ा। अजमेर रोड स्थित इस्पाल इंटरनेशनल प्रा.लि. दाता पायरा में स्व. सीताराम मानसिंहका की 21वीं पुण्यतिथि पर थैलेसीमिक बच्चों के लिए रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमे 100 से अधिक यूनिट रक्तदान हुआ। इस मौके पर 20 ऐसे बच्चों को सम्मानित किया गया, जो थैलेसीमिया रोग से हिम्मत के साथ लड़ रहे है और अच्छा जीवन जीने का संदेश दे रहे है।
शारदा समूह के एमडी अनिल मानसिंहका ने बताया कि शिविर सुबह 8 से शाम 6 बजे हुआ जिसमें अरिहंत हॉस्पिटल की अनुभवी चिकित्सा टीम की ओर से रक्त संग्रहण किया गया। शिविर में संग्रहित किया गया रक्त थैलीसिमिया ग्रसित बच्चों एवं गंभीर मरीजों के उपचार की सेवार्थ दिया जाएगा। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बीपी, शुगर एवं नेत्र जांच की सुविधा शिविर में उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर समाजसेवी जगदीश मानसिंहका, बालाजी मंदिर के पुजारी आशुतोष शर्मा, समाजसेवी विक्रम दाधीच आदि लोग उपस्थित थे। इसी तरह शहर के बालाजी मंदिर में थैलेसीमिया रोग पीड़ित 10 बच्चों को सम्मानित किया गया। इस दौरान संजय जैन, हरीश सिंधी, विक्रम दाधीच, समर्पण फाउंडेशन के अध्यक्ष संदीप मेहता, सरोज दाधीच, सरोज शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे। थैलेसीमिया रोग पीड़ित मोहित, अमीषा तिवारी, अंकित जाट, सेजल पठान, तनीषा कंवर, पीरुलाल, रेखा कीर, रोहित सिंह, राजवीर सिंह, कनिष्क के साथ ही परिवार के सदस्य मौजूद थे।