
राजसमंद (Rajsamand) जिले के रेलमगरा उपखंड क्षेत्र के गिलुंड स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी राजसमंद के तत्वधान में भाजपा नेता एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य मंगल सिंह चौधरी के जन्मदिवस के उपलक्ष में आयोजित तृतीय रक्तदान शिविर में 105 यूनिट रक्तदान किया । तो वहीं 50 व्यक्तियों ने जरूरत पड़ने पर रक्तदान करने का संकल्प लिया । रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रवक्ता सुरेश भाट ने बताया कि जिला कलेक्टर एवं प्रेसिडेंट अरुण कुमार हसिजा की प्रेरणा से चेयरपर्सन कुलदीप शर्मा के निर्देश में सेवा पकोड़े के तहत रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान मंगल सिंह चौधरी, ललित किशोर चौधरी, ब्लड केंद्र प्रभारी डॉक्टर कृष्ण कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव दीपचंद गाडरी शिविर संयोजक बृजलाल कुमावत, गोपाल लाल सरगरा टेक्नीशियन मुकेश कुमावत , ग्रामीण मुकेश कुमार खटीक , रमेश चौधरी, किशन लाल जाट अंकित निष्क्लक , महावीर आचलिया, लोकेश वैष्णव, धीरज उपाध्याय, महावीर शर्मा, कैलाश चौधरी, अभिषेक वैष्णव राहुल सुथार ललित कुमार माली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
रिपोर्ट- नरेंद्र सिंह खंगारोत
