Sojat: ऑपरेशन सिंदूर की गौरवशाली सफलता के उपलक्ष्य में Sojat शहर में भाजपा की ओर से भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ उपखंड कार्यालय परिसर से हुआ, जो मुख्य मार्गों से गुजरते हुए चांदपोल गेट स्थित शहीद स्मारक तक पहुँची।
रैली के दौरान मार्ग में जगह-जगह नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर प्रतिभागियों का स्वागत किया। शहीद स्मारक पर भारत माता की जय और वंदे मातरम् के जयकारों के बीच वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर विधायक शोभा चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे, उपखंड अधिकारी मांसीराम जांगिड़, नगर पालिका अध्यक्ष मंजू जुगलकिशोर निकुंभ सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार