बाड़मेर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जिलाध्यक्ष अंनतराम विशनोई (Anant Ram Bishnoi) ने बाड़मेर मुख्यालय पर जनसुनवाई का आयोजन किया। जनसुनवाई में सैकड़ों की तादाद में लोग उमड़ पड़े। लोगों ने राजस्व ग्राम बनवाने के साथ-साथ बिजली, पानी समेत विभिन्न समस्याओं से जिलाध्यक्ष को अवगत करवाया। विशनोई ने जनसुनवाई में आए लोगों को आश्वस्त किया कि बाड़मेर जिले के क्षेत्र की समस्याएं प्रदेश स्तर का पहुंचाकर जल्द ही निवारण करवाया जाएगा। जनसुनवाई में मुख्यतः लोग अघोषित बिजली कटौती और पेयजल किल्लत की समस्याएं लेकर पहुंचे।
अंनतराम विशनोई ने दूरभाष पर संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर ग्रामीणों को राहत दिलाने की बात कही।विशनोई ने जनसुनवाई में आए लोगों से कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के साथ विकास को लेकर लगातार प्रदेश स्तर पर मैं आपकी बात रख रहा हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश की भजनलाल सरकार मूलभूत सुविधाओं के साथ सरकार की योजनाओं और विकास के क्षेत्र के कोई कसर नहीं छोड़ेगी। जनसुनवाई के दौरान कई लोगों ने समस्या का समाधान होने पर पुष्प माला पहनाकर और मुंह मीठा करवाकर भाजपा जिलाध्यक्ष अंनतराम विशनोई का स्वागत भी किया।
विशनोई की जनसुनवाई के जिस तरह की भीड़ उमड़ी। उससे यही कहा जा सकता है कि आमजन में भाजपा व भजनलाल शर्मा की सरकार पर भरोसा है। भाजपा युवा नेता रमेशसिंह इंदा ने कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष अनंतराम विश्नोई ने जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को फोन कर हाथों हाथ समाधान करवाया। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता की आवाज है और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
जनसुनवाई में भाजपा के वरिष्ठ नेता बालाराम मूढ़, जिला महामंत्री मुस्कान मेघवाल, जिला उपाध्यक्ष रमेश शर्मा, महावीरसिंह चुलीधनसिंह मौसेरी, रतनसिंह बाखासर,ईश्वर नवल, मूलसिंह जुडिया, प्रकाश सराफ, मिरचुमल सिंधी, अनिता चौहान, पृथ्वी चण्डक, किशन बोहरा, सवाई कुमावत, स्वरूपसिंह लंगेरा, विरमाराम मेघवाल, राजेन्द्रसिंह भियाड़, दमाराम लेघा, महेंद्रसिंह बालेरा, गजेन्द्रसिंह खारा, पिन्टुसिंह गडरा, महेंद्र धारु, कैलाश आचार्य, किशन माली सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल