जैसलमेर। प्रभारी डॉ ममता शर्मा ने बताया कि मूक एवं बेजुबान पक्षियों हेतु दाना पानी की व्यवस्था के लिए महाविद्यालय में वृक्षों पर परिंडे लगाए गए एवं श्रमदान किया गया। महाविद्यालय परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु स्वयंसेविकाओ ने शपथ ली । स्वयंसेविकाओ ने पौधों की सिंचाई की एवं उनका ध्यान रखने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ श्याम सुंदर मीणा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण हेतु आवश्यक है कि हम हमारे साथ पृथ्वी के अन्य जीव जंतुओं का भी ख्याल रखें एवं वृक्षों को बचाएं। वरिष्ठ संकाय सदस्य श्री मेहराब खान ने बताया कि पृथ्वी पर जैव विविधता अति आवश्यक है।
सभी जीव जंतु एक दूसरे पर निर्भर हैं अतः हमारा कर्तव्य है कि हम इस जैव विविधता को संरक्षित करें एवं सुरक्षित रखे। कार्यक्रम में वीरेन्द्र सिंह मसूरिया,नरेंद्र सिंह,उपेंद्र सिंह भाटी, करण प्रताप सिंह, भेरु वाघेला,मुकेश चौहान,महेन्द्र कुमार,विनोद परिहार,चन्द्रवीर सिंह सोलंकी ने परिंडे लगाए।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा, जैसलमेर