
Pali : पाली शहर के केशव नगर क्षेत्र में देर रात बाइक चोरी की एक वारदात को पत्रकार की सतर्कता ने विफल कर दिया। जानकारी के अनुसार, दैनिक अखबार के संवाददाता श्रवण कुमार भाटी की बाइक को दो चोर रात करीब 1:38 बजे चुराने पहुंचे। दोनों चोर सिर पर पॉलिथीन डालकर आए थे ताकि कैमरों में चेहरा न दिखे।
सीसीटीवी फुटेज में कैद घटना के अनुसार, चोर बाइक का लॉक नहीं तोड़ पाए, लेकिन उसे उठाकर ले गए। पत्रकार को आहट हुई तो उन्होंने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही खोजबीन शुरू की गई। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बाइक पास की झाड़ियों में मिली, जहां चोर उसे फेंककर फरार हो गए थे।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी