सोजत रोड (Sojat Road) के निकटवर्ती ग्राम रिसाणीया तालाब के पास मोटर साइकिल स्लिप होने से विष्नु गुर्जर उम्र 21 वर्ष पाचुन्डा कला गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को सुरेंद्र सिंह जेतावत व केवल राम गुर्जर, हेमाराम गुर्जर,ओम प्रकाश गुर्जर ने तुरंत केवरराम गुजर की कार से राजकीय चिकित्सालय सोजत रोड पहुंचाया । डॉ विनोद कुमावत व चिकित्सक स्टॉप नर्सिंग ऑफिसर वीणा गुप्ता, मोहन लाल वृन्दावत, कुलदीप द्वारा घायल का उपचार कर आई सेंटर रेफर किया गया। सोजत रोड थाने से ए एस आई राजेंद्र मीणा जसवंत सिंह मोके पर पहुंचे व जाच की शुरु।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार
