
भीनमाल (Bhinmal) स्थानीय पुलिस ने सरहद जेरण में गत दिनों घटित चोरी की घटना के मामले में कार्यवाही करते हुए चोरी का माल सस्ते दामों में खरीदने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब15 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर बरामद किए । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा के निर्देशन, वृताधिकारी अन्नराजसिंह राजपुरोहित की देखरेख व थानाधिकारी रामेश्वरलाल भाटी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गत 19 सितम्बर 2025 को जेरण निवासी उत्तमसिंह पुत्र मोडसिंह उम्र 45 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका पुत्र रेवतसिंह उम्र 20 वर्ष गत 13 सितम्बर को घर से सब्जी लेने का कहकर गया और रात तक वापस नहीं लौटा। 16 सितम्बर को घर लौटकर जब उसने घर रखे लोहे का मज़ु खोला तो उसमें रखा सामान बिखरा पड़ा था और पत्नी के सोने-चांदी के जेवर गायब थे। शक हुआ कि गहने उसके ही पुत्र रेवतसिंह ने चोरी कर लिए। उक्त रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण संख्या 366/2025 धारा 305(ए) बीएनएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।जांच के दौरान 2 अक्टूबर 2025 को पुलिस ने कस्बा भीनमाल से दो संदिग्ध व्यक्तियों को दस्तयाब कर पूछताछ की। पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने पूर्व में गिरफ्तार आरोपी शाहरूख से चोरी के गहने सस्ते दामों में खरीदे थे। गिरफ्तार आरोपी हैदरखान पुत्र बशीरखान जाति कोटवाल मुसलमान उम्र 29 वर्ष, पेशा मोटरसाइकिल पार्ट्स गैरेज, निवासी भादरडा चुंगीनाका भीनमाल व राजुशाह पुत्र असकरशाह जाति साई फकीर मुसलमान, उम्र 30 वर्ष, पेशा – सोने-चांदी की दुकान,निवासी फाफरिया हनुमानजी मंदिर के पास भीनमाल से चोरी का खरीदा गया माल बरामद किया गया।
पांच आरोपियों की पूर्व मे गिरफ्तारी हो चुकी है।
पुलिस के अनुसार रेवतसिंह पुत्र उत्तमसिंह राजपूत उम्र 20 वर्ष,निवासी जेरण, सद्वाम खान पुत्र बसीर खान कोटवाल मुसलमान उम्र 24 वर्ष, निवासी फाफरिया हनुमान जी मंदिर के पास भीनमाल,युसुफ खान पुत्र मदन खान कोटवाल मुसलमान उम्र 21 वर्ष, निवासी भादरडा पुलिस थाना भीनमाल, शाहरूख खान पुत्र दाउद खान कोटवाल मुसलमान उम्र 25 वर्ष, निवासी टेकरा वास भीनमाल व शाबीर खान पुत्र बाहिद खान कोटवाल मुसलमान उम्र 32 वर्ष, निवासी मदरसा के पास भीनमाल को पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
इनकी रही भूमिका
वारदात का राजफाश करने में हैड कांस्टेबल गोपालसिंह , कॉस्टेबल मदनलाल चौधरी, कांस्टेबल किशोर कुमार, कांस्टेबल दीपाराम व कांस्टेबल मायंगाराम चौधरी की अहम भूमिका रही।पुलिस के अनुसार सभी आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और संभावना है कि आगे और भी खुलासे व बरामदगियां होगी।
रिपोर्ट- परबतसिंह राव