
भीनमाल (Bhinmal) जुंजाणी गांव में नवनिर्मित आशापुरा माता मंदिर की तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियाँ पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ चल रही हैं। ग्रामवासी भक्ति भाव से आयोजन की व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं।आयोजक मोड़सिंह ने बताया कि यह भव्य महोत्सव 26 से 28 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। गांव की गलियों को आकर्षक सजावट से संवार दिया गया है। जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं और प्रतिष्ठा स्थल पर विशाल पंडाल तथा यज्ञ कुंड की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं।मुख्य दिवस 28 नवंबर को मूर्ति प्रतिष्ठा एवं महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश के प्रसिद्ध भजन गायक एवं लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से भक्तिमय वातावरण बनाएंगे।
संत समागम व जनप्रतिनिधियों की होगी शिरकत
प्रतिष्ठा महोत्सव में अनेक मठाधीश, संत-महात्मा और जनप्रतिनिधि भी भाग लेंगे। आयोजन समिति द्वारा आमंत्रण पत्रिकाओं का वितरण किया जा रहा है। विजय सिंह ने बताया कि प्रतिष्ठा महोत्सव में कई महान हस्तियों की उपस्थिति गांव के लिए गौरव का विषय होगी। गांव में वर्तमान में भक्ति, उत्साह और उल्लास का माहौल बना हुआ है।
रिपोर्ट – परबतसिंह राव
