
भीनमाल (Bhinmal) स्थानीय सदर बाजार स्थित सोनाणा खेतलाजी मंदिर के पास रविवार को आशापुरी माताजी के नवीन मंदिर निर्माण हेतु शिलान्यास मुहूर्त कार्यक्रम श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। शास्त्री प्रवीण त्रिवेदी के आचार्यत्व में आयोजित इस समारोह में समस्त गांधी मेहता परिवार संघ की ओर से मुख्य लाभार्थी मीकू बाई त्रिलोकचंद परिवार के शैलेष टी. मेहता ने विधिवत पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया।मंदिर निर्माण के इस शुभ अवसर पर कोलचंदजी मेहता, सुखराज मेहता, शैलेष टी. मेहता, नरपतराज के. मेहता, अशोक मेहता, कांतिलाल एस. मेहता, मांगीलाल के. मेहता, तेजराज मेहता, मूलचंद टी. मेहता, अशोक टी. मेहता, रमेश मेहता (बोटी), दिनेश के. मेहता सहित गांधी मेहता परिवार के सदस्य एवं मित्र मंडल बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।पूरे कार्यक्रम स्थल पर भक्ति और उल्लास का वातावरण बना रहा। मंत्रोच्चारण के साथ माताजी की आरती और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
रिपोर्ट – परबतसिंह राव
