
Bhinmal। रामनवमी को लेकर विहिप-बजरंग दल द्वारा नगर में विशाला शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। विहिप नेता राव वचनसिंह मंनधर के नेतृत्व में स्थानीय फ़ाफरिया हनुमान जी मंदिर प्रांगण से विशाल शोभायात्रा का आयोजन हुआ,जो नगर के विभिन्न मार्गों से होकर शाम को स्थानीय माघ चौक पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुआ। कार्यक्रम में सनातन धर्म के लोगों ने अपने अपने कारोबार बंद रखकर केसरिया साफा व दुपट्टा पहनकर और हाथ में ध्वज दंड के साथ भाग लिया। शोभायात्रा का विभिन्न राष्ट्रवादी व हिंदूवादी संगठनों द्वारा जात पात से ऊपर उठकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
वहीं विभिन्न संगठनों वो समाज की तरफ से शीतल पेयजल व शर्बत की व्यवस्था की गई थी, शोभायात्रा मार्ग व कार्यक्रम के दौरान कानून व शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला कलेक्टर प्रदीप के गावड़े व पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशन में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दौलतराम चौधरी, एसडीएम आईएएस अधिकारी मोहित कासनियां और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई व पुलिस उपअधीक्षक अन्नराजसिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में थाना अधिकारी रामेश्वरलाल भाटी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी तेजराज भंडारी भी मौजूद रहे।