
भीनमाल (Bhinmal) दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में गुरुवार को स्थानीय पुलिस थाना परिसर में सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र एवं सुरक्षा सखी की संयुक्त बैठक का आयोजन पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्रसिंह इंदौलिया, एसडीएम आईएएस अधिकारी मोहित कासनियां,पुलिस उप अधीक्षक अन्नराजसिंह राजपुरोहित व थाना अधिकारी रामेश्वरलाल भाटी की मौजूदगी में हुआ। बैठक में एसपी शैलेन्द्रसिंह इंदौलिया ने कहा कि अपराध का कोई जाति या धर्म नहीं होता। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी सामाजिक या धार्मिक मुद्दे पर धरना-प्रदर्शन में भाग लेने से पहले ठंडे दिमाग से सोचें, क्योंकि एक छोटी गलती भी भविष्य को खराब कर सकती है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से सतर्क रहने और बिना पुष्टि के किसी भी भ्रामक जानकारी पर विश्वास न करने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी के मुकाबले बुजुर्ग अधिक समझदार होते हैं, इसलिए युवाओं को उनके अनुभवों से सीख लेकर संयम और विवेक का परिचय देना चाहिए। एसपी ने कहा कि कई बार लोग एफआईआर में घटनाओं को बढ़ा-चढ़ाकर लिखवाते हैं, जिससे न्याय में देरी होती है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि केवल सच्चाई और तथ्य आधारित एफआईआर ही दर्ज करवाएं, ताकि न्यायालय से शीघ्र न्याय मिल सके।
हनी ट्रैप और साइबर क्राइम पर जताई चिंता
एसपी इंदौलिया ने वर्तमान समय में बढ़ती हनी ट्रैप की घटनाओं पर चिंता जताई और लोगों को सजग रहने की सलाह दी। साथ ही साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों पर भी उन्होंने चिंता व्यक्त की और कहा कि मोबाइल का उपयोग सावधानीपूर्वक करें तथा अनावश्यक लिंक या ऐप्स डाउनलोड करने से बचें।
सड़क सुरक्षा पर विशेष जोर:
सड़क हादसों को लेकर उन्होंने कहा कि अधिकांश दुर्घटनाएं लापरवाही के कारण होती हैं। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने की सख्त हिदायत दी।
“एसडीएम ने नगर विकास योजनाओं की दी जानकारी*
एसडीएम मोहित कासनियां ने नगर में चल रही अतिक्रमण हटाओ मुहिम, सिवरेज परियोजना व अन्य विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में कई गणमान्य नागरिकों एवं नेताओं ने अपने सुझाव एवं शिकायतें:
भाजपा नेता जोरावरसिंह राव ने निर्माण कार्य में लगे लोगों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य करने की मांग की। समाजसेवी ओटाराम मेघवाल ने आबादी मोहल्लों में संचालित अवैध मांस की दुकानों को हटवाने की मांग की। वरिष्ठ भाजपा नेता शेखर व्यास ने हार्डकोर अपराधियों की तस्वीरें सार्वजनिक स्थलों पर लगाने का सुझाव दिया। पूर्व नपा अध्यक्ष सरोज बाफना ने थ्री व्हीलर चालकों द्वारा वसूले जा रहे अतिरिक्त किराये की शिकायत की। व्यापार महासंघ अध्यक्ष नरेश कुमार अग्रवाल ने बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों को जल्द चालू करवाने की मांग की। महिला डेस्क सलाहकार खुशबू कंसारा ने पटाखों पर देवी-देवताओं के फोटो हटवाने की अपील की। भाजपा नेता सुरेश वोरा ने मुख्य बाजार में अवैध लारियों और बाइक पार्किंग पर कार्रवाई की मांग रखी। पूर्व नगर अध्यक्ष महेन्द्र सोलंकी ने साइबर अपराध के बाद बैंक खाता फ्रीज होने की समस्याओं से निजात दिलाने की अपील की।इस अवसर पर भाजपा नेता मनोज गुप्ता, पारस मोदी, प्रताप पुरोहित, पूर्व पार्षद पुखराज विश्नोई, खुशबू कंसारा,अधिवक्ता हेमलता जैन, जोगाराम चौधरी,भरत कुमार माहेश्वरी , भाजपा नेता महादेवाराम घांची व दलपतसिंह जैतू सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – परबतसिंह राव
